अगर आप इंटरनेट पर पहली बार website बना रहे है, और आपकेा बिल्कुल फ्री में blog या website बनानी है तो Blogger से बढि़या कोई और platform नही है। इसके लिये वजह ये हो सकती है की Blogger google के द्वारा बनाया गया है।
इस लेख हम आपको सीखायेगे कि Blogger पर blog कैसे बनाते है। ध्यान रहे की blog और website एक चीज नही होती है, दोनों में फर्क होता है।
अगर आपकी पहले से ही Google या Gmail पर id है तो आपको blogger पर id बनाने की कोई जरूरत नहीे है। बस Blogger पर login करना पड़ेगा।
चरण 1: Blogger में Login करें।
Blogger में login करने के लिये https://www.blogger.com पर जाये अगर आपकी Gmail id पर पहले से ही login हो रखा होगा तो ऐसा फार्म बना आयेगा।
बस अपनी email id डालकर “Sign in” पर क्लिक करें। अगर आप Gmail में login नही कर सकते तो जब भी फार्म आयेगा उसमें अपनी ID – Password डालकर login करें।
Login करने के बाद blogger आपसे आपकी Google+ profile इस्तेमाल करने को कहेगा।
“Continue to Blogger” पर क्लिक करें।
चरण 2: नया Blog बनाये।
Continue करके आपके सामने एक पेज खुलेगा इस पेज पर हमारे द्वारा बनाये गये सभ्ाी blog आ जायेगे। नया blog बनाने के लिये left में दिये गये “New Blog” बटन पर क्लिक करें।
अब एक बाक्स खुलेगा।
इस बाक्स में अपने blog की जानकारी (विस्तारपूर्वक) भरे:
- अपने blog का Title (मतलब नाम) डालें।
- Address(पता): यहॉं अपने blog का आप जो भी address चाहते है वो भरें। Blogger address के बाद अपने अाप blogspot जोड़ देगा। इस address को हम अपने blog का domain भी कहते है। जब तक किसी को अपका blog खोलना होगा वो इसी address पर जाकर खोलेगा।
- Template: Template का मतलब आपके blog का design या theme हाेता है। Blogger कई सारे template देता है, इनमें से अपनी पंसद का template चुने।
- ऊपर की सभी fields पूरी होने बाद Create blog! पर क्लिक करे।
अब आपका नया blog तैयार हो गया है। तैयार हो जाने के बाद जो पेज आपके सामने खुलता है उसे हम dashboard कहते है।
Dashboard एक ऐसा पेज है जहॉं हम अपने website को control करते है। ये पेज सिर्फ जिसकी है उसी को दिखता है दूसरे को सिर्फ website का front ही दिखता है। आप dashboard से अपने blog पर कुछ भी डाल, या हटा सकते है।
चरण 3: नया लेख लिखें।
हमारा blog तैयार है, लेकिन अभी तक इस पर कोई लेख नही लिखी हुई है। अपने blog पर नई post डालने के लिये dashboard के left menu में से “New post” पर क्लिक करे।
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Post editor खुल जायेगा। Post Editor वो पेज होता है जहॉं से आप अपने blog पर नये post डाल सकते है या उनका नवीनीकरण(update) कर सकते है।
सबसे पहले हमें अपनी post का Title (heading) डालनी है। फिर हमे जो भी कुछ लेख लिखना है उसे textarea(जहॉं पर लिखना है) में लिखना है। लेख लिखने के बाद इस post को अपने blog पर डालने के लिये “Publish” पर क्लिक करे।
Publish का मतलब होता है प्रकाशित करना। इस पर क्लिक करने के बाद हमारे post blog पर update हो जाती है, और हमारी website पर आये लोगो को दिखने लगती है।
Blog publish करने के बाद आप अपने blog के Dashboard पर आ जायिये।
आप dashboard से जितनी चाहे उतनी नई posts बना सकते है। अगर आपको अपने blog को देखना है तो आप “View Blog” पर क्लिक कर सकते है या आप websitekanaam.blogspot.com पर भ्ाी जा सकते है।
धन्यवाद,
इस वेबसाईट का App यहां से Download करे
Quantity :
Add to Cart
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें